अभी! अभी! ऑपरेशन से कुछ मिनट पहले राखी सावंत की नाज़ुक हालत आई सामने

Uttarpradeshbreaking Team
3 Min Read
Rakhi Sawant's critical condition came to light a few minutes before the operation

कॉन्ट्रोवर्सी से ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों बहुत बड़ी मुश्किल में है हालात उनकी काफी दर्द भरी है नई रिपोर्ट आई हैं राखी सावंत को लेकर हॉस्पिटल से जी हाँ राखी सावंत को आप देख रहे होंगे ह्वीलचेयर पर इस तरह से उन्हें एक पेंसेंट की तरह ले जाया जा रहा है और राखी काफी इमोशनल हो गई है.

एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके

रोती हुई उनके चेहरे की मायूसी बता रही है की वो कितना डरी हुई है वीडियो भी राखी ने शेयर किया है और कहा मैं हूँ ना ऐक्टर राकेश सावंत जो की अट्रैक्ट करती है पीपल्स टेंशन अपने स्टेटमेंट से कई लोग एलिगेशन्स उन पर लगाते हैं और कई बार वो एलिगेशन्स लोगों पर लगाती है अभी वो इलनेस को लेकर परेशान हैं राखी सावंत के यूटेरस में ट्यूमर के बारे में रिपोर्ट आई.

मौत से लड़ रही राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी दूसरी बीवी संग मना रहा है हनीमून

और रितेश के एक्स हस्बैंड ने भी कहा कि कैंसर का भी टेस्ट किया जा रहा है ऐसे में बिग बॉस सीज़न 15 में रितेश दिखाई दिए थे राखी के साथ जिससे वो मशहूर हुए अब आपको बता दें हॉस्पिटल के कपड़ों में राखी को देखा गया है ह्वील चेयर पर बैठे और रितेश ने उनके लिए फिक्र जताया और कहा दिल रो रहा है डर भी लग रहा है.

Rakhi Sawant's critical condition came to light a few minutes before the operation
Rakhi Sawant’s critical condition came to light a few minutes before the operation

बट मुझे उस पर ऊपर वाले पर विश्वास है कि मेरा बुरा नहीं करेंगे ये कहना है राखी सावंत का राखी जो अब ऑपरेशन थिएटर में जा रही है वो अपनी माँ को मिस कर रही है और लोगों को वोट करने की रिक्वेस्ट की है जी हाँ ये भी कहा है राखी सावंत ने ऑपरेशन थिएटर पर जाने से पहले सर्जरी से कुछ मिनट पहले की विडिओ राखी सावंत ने लोगों की भी शेयर की.

और अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में लोगों को बताकर काफी रुलाया उन्होंने कहा सर्जरी उनकी होने वाली है गायनेकोलॉजिस्ट जो हैं उनके सुपरविज़न में वो हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

बुढ़ापे में अचानक से इतनी बिगड़ गई रणधीर कपूर की स्थिति

Leave a Comment