मौत से लड़ रही राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी दूसरी बीवी संग मना रहा है हनीमून

Uttarpradeshbreaking Team
3 Min Read
Rakhi Sawant's husband Adil Khan Durrani, who is fighting death, is celebrating honeymoon with his second wife

कोई इंसान भला किसी को दर्द में देखकर इन्जॉय कैसे कर सकता है और वो भी तब जब वो कोई और नहीं आपका अपना पति हो सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों ने पूरी कहानी को अपने आप बयां कर दिया है राखी सावंत इस वक्त अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही हैं दर्द में इस तरह तड़प रही है की लोगो से देखा भी नहीं जा रहा है.

एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके

वहीं दूसरी तरफ उनके पति आदिल खान अपनी दूसरी पत्नी के साथ हनीमून पर इंजॉय करके ऐसी तस्वीरें डाल रहे हैं मुझे नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी के मुताबिक उनका आदिल के साथ अब तक तलाक नहीं हुआ है राखी के रहते हुए ही आदिल ने सोमी खान के साथ दूसरी शादी रचाई है राखी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुंबई हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार

उनके गर्भाशय में ट्यूमर मिला है दर्द से तड़प रही राखी को कुछ देर पहले सर्जरी के लिए ले जाया गया है उनकी सर्जरी चल रही है बाहर लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राखी के पति आदिल हनीमून पर गए हैं आदिल ने कुछ दिन पहले ही बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस सोमी खान से शादी रचाई थी आदिल ने राखी के ऊपर केस भी किया है.

Rakhi Sawant's husband Adil Khan Durrani, who is fighting death, is celebrating honeymoon with his second wife
Rakhi Sawant’s husband Adil Khan Durrani, who is fighting death, is celebrating honeymoon with his second wife

आदिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्हें लग रहा है की राखी बिमारी का ड्रामा कर रही है क्योंकि केस की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन अगर वो सच में बीमार है तो वो उनके लिए दुआ करते हैं लोगों का कहना है कि राखी और आदिल ने साथ में लंबा समय बिताया है राखी की वजह से ही आदिल को नेम और फेम मिला है लेकिन जब राखी इस बुरे वक्त से गुजर रही है.

तो आदिल को कम से कम थोड़ी बहुत मानवता दिखानी चाहिए मिलकर कम से कम उनका हालचाल लेना चाहिए ना की हनीमून की ऐसी तस्वीरें डालनी चाहिए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

बुढ़ापे में अचानक से इतनी बिगड़ गई रणधीर कपूर की स्थिति

Leave a Comment