टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस

Uttarpradeshbreaking Team
5 Min Read
Aishwarya Rai left for Cannes with a broken hand

हाथ पर प्लास्टर लेकिन चेहरे पर मुस्कान और हमेशा की तरह सुपर स्टाइलिश अंदाज टूटे हाथ के साथ कान्स 2024 के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या मम्मी का खास ख्याल रखती दिखी बेटी आराध्या फ्रांस में 77वें कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो गया है कान्स के पहले दिन कई नामी गिरामी हस्तियां इस प्रेस्टिजस फ़िल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं.

आराध्या बच्चन को लेकर की गई ऐसी भविष्यवाणी

जिसमें से एक इंडियन ब्यूटी उर्वशी रौतेला भी रही चटक पिंक कलर के स्टाइलिश गाउन में उर्वशी ने कान्स 2024 की ओपनिंग सेरिमनी में अपनी शाइन बिखेरी तो वहीं दूसरी तरफ विश्व सुंदरी और कान्स फ़िल्म फेस्टिवल की परमानेंट गेस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन भी कान्स के लिए मुंबई से रवाना हो गई है बुधवार 15 मई की देर रात ऐश्वर्या ने बेटी नदिया के साथ फ़्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरी.

इतने करोड़ की मालकिन है मलाइका अरोड़ा

हालांकि जब ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ एअरपोर्ट पहुंची तो उन्हें देख हर कोई दंग रह गया क्योंकि फ्रैक्चर हाथ के साथ ऐश्वर्या कांस फ़िल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई है ऐश्वर्या जब एअरपोर्ट पहुंची तो उनके हाथ पर प्लास्टर बंधा था जिसे उन्होंने शोल्डर्स लिंक के जरिए सपोर्ट दिया हुआ था पहले ही इस बार ऐश्वर्या चोटिल हालत में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रही है.

Aishwarya Rai left for Cannes with a broken hand
Aishwarya Rai left for Cannes with a broken hand

लेकिन उनके अंदाज़ में एअरपोर्ट पर हर किसी का दिल जीत लिया हाथ पर प्लास्टर बंधे होने के बावजूद ऐश्वर्या के चेहरे पर खूबसूरत और बड़ी सी स्माइल देखी उनका स्टाइल भी हमेशा की तरह परफेक्ट नजर आया ऐश्वर्या ने ब्लू कलर के लॉन्ग कोर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर अपना एअरपोर्ट लुक पूरा किया था इसके साथ उन्होंने ब्राउन शेड मेकअप और चॉकलेट ब्राउन लिप शेड कैर्री की थी.

इस लुक में ऐश्वर्या खूबसूरत दिख रही थी तो वहीं ऐश्वर्या का सहारा बनी दिखी उनकी 12 साल की बेटी आराध्या जो कि अपनी मॉम को सपोर्ट देती हुईं और उनका पर्स अपने हाथ में थामे चल रही थी बता दें कि आराध्या हमेशा से अपनी मॉम ऐश्वर्या के साथ कान्स का हिस्सा बनती आई है तो इस बार भी आराध्या अपनी मॉम के साथ फ़्रेंच रिवेरा रवाना हुई है.

बिग बी की नातिन नव्या को मिला धोखा?

इस दौरान आराध्या बेहद एक्साइटेड नजर आयीं पैपराजी को बाय बोलते हुए आराध्या और ऐश्वर्या एअरपोर्ट के अंदर चले गए भले ही ऐश्वर्या ने मुस्कुराते हुए ये दिखाया की हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद वो बिलकुल ठीक है लेकिन एक्ट्रेस की ये हालत देख उनके फैन्स चिंता में पड़ गए हैं एक फैन ने ऐश्वर्या के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा है ओएमजी वह चोट लगे हाथ के साथ कान्स में चलेंगी.

गॉड ब्लेस हर एक और ने कमेंट किया कि उसके हाथ को क्या हुआ जल्दी ठीक हो जाओ ऐश तमाम फैन्स कमेंट्स कर ऐश्वर्या के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बीते 22 साल से कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनती आ रही है हर साल ऐश्वर्या का स्टाइलिश और हटके अंदाज रेड कार्पेट पर देखने को मिलता है.

इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं कंगना रनौत

हालांकि कई बार अपने लुक के चलते ऐश्वर्या को ट्रोल भी होना पड़ा है क्योंकि इस साल ऐश्वर्या के हाथ पर प्लास्टर बंधा है उनका हाथ फ्रैक्चर है तो देखना दिलचस्प होगा कि इस साल ऐश्वर्या लुक को कैसे मैनेज करेंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment