वन विभाग में कितने पद होते है | Van Vibhag me Kitni Post hoti hai

Van Vibhag me Kitni Post hoti hai: वन विभाग में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें से कौन सा पद छोटा होता है कौन सा पद बड़ा होता है  और इसमें कितने पद होते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रश्न कई बार वन विभाग की लिखित परीक्षा में भी पूछे गये हैं इसलिए ये जानकारियां आपके लिए बहुत जरूरी तो आज इस आर्टिकल में हम आपको वन विभाग में कितने पद होते हैं इसमें आपको क्या काम करना होता है और इन पदों पर कितनी सैलरी मिलती है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Van Vibhag me Kitni Post hoti hai
Van Vibhag me Kitni Post hoti hai

वन विभाग में कितने पद होते हैं?

वन विभाग में कई सारे अलग अलग पद होते हैं आइए इन सभी पदों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

फॉरेस्ट वॉचर (Wildlife Guard)

इन्हें वन्यजीव रक्षक कहते हैं इन्हें प्रतिमाह 18,000 से ₹25,000 के लगभग वेतन मिलता है।

इसे भी पढ़ें: AIIMS में एडमिशन कैसे लें?

फॉरेस्ट गार्ड

इन्हें हिंदी में वन रक्षक कहते हैं यह फॉरेस्ट वॉचर से ऊपर का पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 23,000 से ₹30,000 के लगभग वेतन मिलता है।

फारेस्टर (Forest Inspector)

इन्हें वन निरीक्षक भी कहते हैं और यह फॉरेस्ट गार्ड से ऊपर का पद होता है इन्हें प्रतिमाह 26,000 से ₹32,000 के लगभग वेतन मिलता है।

बीईओ (Block officer)

एक बीओ को डिप्टी रेंजर के नाम से भी जाना जाता हैं और यह फोरेस्टर से कुछ पद होता है इन्हें प्रतिमाह 30,000 से ₹38,000 के लगभग वेतन मिलता है।  

एफआरओ या आरएफओ (Forest Range Officer)

एक एफआरओ को रेंजर के नाम से भी जाना जाता है यह डिप्टी रेंजर से उच्च पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 35,000 से ₹50,000 की लगभग वेतन मिलता है।  

एसीएफ (Assistant Conservator of Forest)

असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट को सहायक वन संरक्षक कहते हैं जो कि रेंजर ऊंचा पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 50,000 से ₹80,000 के लगभग वेतन मिलता है।  

डीएफओ (Divisional Forest Officer)

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर को हिंदी में प्रभागीय वन अधिकारी कहते हैं यह असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट से उच्च पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 75,000 से 1 लाख 20 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है।  

सीएफ (Conservator of Forest)

सीएफ को हिंदी में वन संरक्षक कहते हैं और यह डीएफओ यानी डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर से उच्च पद होता है इन्हें प्रतिमाह 1 लाख से 1 लाख 50 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है।

इसे भी पढ़ें: DM का क्या काम होता है?

सीसीएफ (Cheif Conservator of Forest)

सीसीएफ को हिंदी में मुख्य वन संरक्षक कहते हैं और यह कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट से उच्च पद होता है इन्हें प्रतिमाह 1 लाख 44 हजार रूपये से 2 लाख 18 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है।  

एडिशनल पीसीसीएफ (Additional Principle Chief Conservator of Forest)

एडिशनल पीसीसीएफ जिसे हिंदी में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कहते हैं यह पद चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट से उच्च पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 1 लाख 82 हजार रूपये से 2 लाख 24 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है।  

पीसीसीएफ (Principle Cheif Conservator of Forest)

पीसीसीएफ को हिंदी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक कहते हैं यह एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट से ऊपर का पद होता है इन्हें प्रतिमाह 2 लाख 5 हजार रूपये से 2 लाख 25 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है।  

एचओएफ (Head of Forest) या Direct General of Forest

इन्हें हिंदी में वन प्रमुख कहते हैं यह पद एडिशनल पीसीसीएफ से उच्च पद होता है और इन्हें प्रतिमाह 2 लाख 25 हजार रूपये से 2 लाख 40 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है और यह वन विभाग का सबसे उच्च पद होता है।  

फारेस्ट सेक्रेटरी (Forest Secretary) जिन्हें वन सचिव कहते हैं और उसके बाद आते हैं फॉरेस्ट मिनिस्टर (Forest Minister) जिन्हें वन मंत्री के नाम से जानते हैं तो इस प्रकार वन विभाग के सभी पद होते हैं और इसमें फॉरेस्ट वॉचर सबसे छोटा पद हैं और हेड ऑफ फॉरेस्ट सबसे बड़ा पद होता है।

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

तो आज हमने आपको Van Vibhag me Kitni Post hoti hai इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए या आप किसी अन्य पद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें।

1 thought on “वन विभाग में कितने पद होते है | Van Vibhag me Kitni Post hoti hai”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top