पुलिस को कितना वेतन मिलता है? | पुलिस को कितना वेतन मिलता है?

पुलिस में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और इन पदों के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि पुलिस में अलग-अलग पदों पर कैंडिडेट को कितनी सैलरी दी जाती है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आइए हम आपको बताते हैं कि एक पुलिस ऑफिसर को कितना वेतन मिलता है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा कर पढ़िए.

पुलिस को कितना वेतन मिलता है?

पुलिस विभाग की भर्ती राज्य स्तर पर होती है जिसके लिए अलग अलग राज्यों में भर्ती प्रक्रिया अलग अलग होती है और वेतन भी कम या ज्यादा हो सकता है और हर साल वेतन बढ़ता रहता है तो होमगार्ड को प्रतिमाह 16,000 से ₹25,000 के लगभग वेतन मिलता है पुलिस कॉन्स्टेबल को 20,000 से ₹35,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है सीनियर कांस्टेबल को 32,000 से ₹45,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है.

इसे भी पढ़ें: DGP किसे कहते हैं और इन्हें क्या काम करना होता है?

हेड कॉन्स्टेबल यानी हवलदार को 37,000 से 54,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी सहायक उपनिरीक्षक को 45,000 से ₹60,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है सब इंस्पेक्टर यानी दरोगा को 55,000 से ₹70,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर यानी एक पुलिस निरीक्षक को 58,000 से ₹72,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है पुलिस इन्स्पेक्टर यानी पुलिस निरीक्षक को 60,000 से ₹78,000 के लगभग वेतन मिलता है असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) यानी सहायक पुलिस अधीक्षक जिन्हें मेट्रो सिटीज में असिस्टेंट कमीश्नर ऑफ पुलिस ACP के नाम से भी जाना जाता है इन्हें 68,000 से ₹80,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है.

एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी अपर पुलिस अधीक्षक जिन्हें मेट्रो सिटीज में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से भी जाना चाहता है इन्हें 72,000 से ₹85,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP) यानी पुलिस अधीक्षक जिन्हें मेट्रो सिटीज में DCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) यानि जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड के नाम से भी जाना जाता है इन्हें 78,000 से ₹90,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (SSP) यानी वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक जिन्हें मेट्रो सिटीज में SDCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) यानि सेलेक्शन ग्रेड की नाम से भी जाना जाता है जिन्हें 90,000 से 1,18,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIGP) यानि पुलिस महानिरीक्षक जिन्हें 92,000 से 1,31,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) यानि महानिरीक्षक जिन्हें 1,10,000 से 1,44,000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है एडिशनल डायरेक्टर जनरल को पुलिस (ADGP) यानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जिन्हें 1,30,000 से ₹1,50,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) यानी पुलिस महानिदेशक जिन्हें 1,45,000 से ₹1,80,000 प्रतिमाह के लगभग वेतन मिलता है.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पुलिस विभाग में अलग अलग पदों पर सैलरी से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोइ जानकारी चाहिए किसी पद के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आईएएस आफिसर कैसे बने?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top