PM SHRI Yojana 2024: पीएम श्री योजना की हुई शुरुआत, अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल

PM SHRI Yojana: भारत की जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर नई नई योजनाएं लागू की जाती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री योजना की शुरुआत 5 सितंबर 2022 को की गई थी इस योजना के तहत 14500 स्कूलों का विकास करके उन्हें मॉडल स्कूल बनाया जाएगा प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत विकसित विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीती पर आधारित होंगे इस योजना से बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी पीएम श्री योजना को शुरू करने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रदान की गई थी इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

PM SHRI Yojana
PM SHRI Yojana

प्रधानमंत्री श्री योजना 2024

प्रधानमंत्री श्री योजना को पूरे भारत में लागू किया जाएगा प्रत्येक जिले के एक माध्यमिक एवं वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय को भी जोड़ा जाएगा इस योजना के तहत पुराने स्कूलों को नया रूप दिया जाएगा उनका रिन्यूअल कराया जाएगा मजबूत, आकर्षक और सुन्दर बनाया जाएगा इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत अपग्रेड किये गए विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी शिक्षा में नई तकनीकों को अपनाया जाएगा साथ ही फिजिकल एक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जाएगा.

पीएम उज्ज्वलता योजना लिस्ट 2024

प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 14500 पुराने विद्यालयों का नवीनीकरण किया जाएगा और इनमे नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी पीएम श्री योजना के तहत 5 वर्षों की अवधि के लिए सरकार द्वारा 27360 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है 29 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और साथ ही इस योजना के तहत विद्यालयों के रिन्यूअल और निर्माण के लिए 630 करोड़ों रुपये की पहली किस्त जारी की इस धनराशि का प्रयोग 6207 स्कूलों के पुनर्निर्माण में खर्च किया जाएगा.

प्रधानमंत्री श्री योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री श्री योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने स्कूलों को अपग्रेड करके नया स्वरूप देना है सभी विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ा जाएगा जिससे बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा सके योजना का उद्देश्य भारत को शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाना है इस योजना के तहत 14,500 विद्यालयों उन्नयन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री श्रीयोजना डिटेल्स

योजना का नाम प्रधानमंत्री श्री योजना
किसने शुरू की पीएम नरेंद्र मोदी ने
कब शुरू हुई 2022 में
उद्देश्य देश के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे 14,500 स्कूल

       

प्रधानमंत्री श्री योजना कहा लागू होगी?

देश भर के स्कूलों को विकसित करने तथा उनकी सुंदरता बढ़ाने और उन्हें आकर्षक बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा विद्यालयों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्लेग्राउंड, कंप्यूटर क्लासेज आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी विद्यालयों में नई शिक्षा नीति  2020 लागू की जाएगी जिससे बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी इसमें प्रत्येक राज्य के बेसिक व माध्यमिक विद्यालय शामिल होंगे.

PM Modi Yojana List 2024

  • उत्तर प्रदेश के 89 माध्यमिक और 1664 बेसिक शिक्षा विद्यालयों मेंप्रधानमंत्री श्री योजना के तहत विकास किया जाएगा
  • महाराष्ट्र के 846 विद्यालयों में केंद्र सरकार द्वारा 955 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च करेगी और राज्य सरकार 634 करोड़ 50 लाख रुपए का योगदान देगी.
  • महाराष्ट्र के प्रत्येक विद्यालय के लिए 5 साल में 75 लाख खर्च किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री श्री योजना का बजट

प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 5 वर्षों के लिए 27,360 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गई है इस धनराशि का प्रयोग 14,500 विद्यालयों के उन्नयन के लिए किया जाएगा यदि विद्यालय इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री श्री योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना योजना के तहत फंडिंग डीबीटी के माध्यम से प्रधानाध्यापक और स्कूल समितियों की प्रदान की जाएगी इस योजना से स्कूल देश भर के विद्यालयों को लाभ प्राप्त होगा.

शौचालय सूची 2024 ऑनलाइन चेक करें

प्रधानमंत्री श्री योजना की विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री श्री योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 सितंबर 2022 को शुरू किया गया था.
  • इस योजना के तहत 14,500 पुराने विद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा.
  • योजना के तहत विद्यालयों पुराने विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा विद्यालयों को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा साथ ही वहाँ के पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे.
  • विद्यालयों में नई शिक्षा तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा.
  • साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासेस की सुविधा प्रदान की जाएगी.
  • प्रधानमंत्री श्री योजना विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी.
  • प्रधानमंत्री श्री स्कूलों में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय शामिल किए जाएंगे.
  • प्राइमरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी.
  • इन विद्यालयों को आधुनिक आवश्यकताओं के हिसाब से अपग्रेड किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत पांच वर्षों के लिए 27,360 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
  • किसी राज्य में विद्यालय को अपग्रेड करने के लिए कुल खर्च में 60% खर्च का भुगतान केंद्र सरकार करेगी और 40% खर्च का भुगतान राज्य सरकार करेगी.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top