राजस्थान कर्मचारी पोर्टल 2024: पे मैनेजर के लिए सैलरी स्लिप डाउनलोड और लॉगिन कैसे करें?

Pay Manager:-  राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी विभागों के लिए अलग अलग पोर्टल लॉन्च किए गए हैं ताकि सभी विभागों के कार्य आसानी से किए जा सके इसी प्रकार सरकारी वर्कर्स के लिए राजस्थान सरकार द्वारा पेमैनेजर राजस्थान को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न फील्डों में कार्यरत कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स, पेंशन व अवकाश विवरण आदि से संबंधित जानकारी आसानी से आनलाइन देख सकते हैं ये सभी सुविधा पोर्टल पर सिर्फ राज्य के सरकारी वर्कर्स के लिए उपलब्ध की गई है पेमैनेजर पोर्टल का लाभ राज्य के वर्कर किस प्रकार पा सकते हैं इससे जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल से जुड़ी संपूर्ण आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आइए जानते हैं पेमैनेजर पोर्टल के बारे में.

paymanager rajasthan
paymanager rajasthan

PayManager Rajasthan Portal 2024

राजस्थान सरकार द्वारा पे मैनेजर पोर्टल को वर्कर्स के वेतन विवरण से रिलेटेड जानकारी के लिए शुरू किया गया है पे मैनेजर पोर्टल को नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) राजस्थान द्वारा निर्मित किया गया है जिस पर आज राज्य सरकारी कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है इस पोर्टल के माध्यम से वर्कर घर बैठे आनलाइन अपनी सैलरी स्लिप देख व डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा मासिक वेतन में होने वाली कटौतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप अपने अवकाश के लिए भी पे मैनेजर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं और अवकाश का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं क्योंकि अक्सर सरकारी कर्मचारियों के साथ यह होता है कि उनकी सैलरी तो आ जाती है लेकिन उन्हें सैलरी स्लिप समय पर नही मिल पाती है जिसके कारण वह सही से नहीं जान पाते है कि उनकी सैलरी से पेंशन फंड में कितना पैसा गया है और कितना टैक्स कटा है आदि.

राजस्थान कर्जमाफी लिस्ट

पे मैनेजर राजस्थान के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामपेमैनेजर
शुरु किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभागवित्त विभाग राजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी
उद्देश्यराज्य के कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajas

पे मैनेजर पोर्टल का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा पे मैनेजर पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सैलरी स्लिप वेतन संबंधी अन्य दस्तावेजों को पेपर लेस बनाना है इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी घर बैठे अपने वेतन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आसानी से मिल सकती हैं इसके अलावा पेंशन लोन की जानकारी की छुट्टी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं कर्मचारी द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करके सभी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

खाद्य सुरक्षा योजना

पे मैनेजर राजस्थान के लाभ

  • पे मैनेजर पोर्टल के माध्यम से राज्य के सरकारी वर्कर कहीं से उनकी वेतन और भत्ते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह सब जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सैलरी स्लिप देख और प्रिंट भी कर सकते हैं.
  • वर्कर को पहले पे मैनेजर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • ऑनलाइन पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध होने से राज्य के वर्कर्स के समय की बचत होगी.
  • राज्य के वर्कर्स को वेतन स्लिप पेंशन आदि के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने या बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी.
  • लॉगिन करने के बाद ही इस पोर्टल का लाभ उठाया जा सकता है.
  • राज्य के कर्मचारी पोर्टल पर एचओडी रजिस्ट्रेशन, बैंक रजिस्ट्रेशन आदि का भी लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • वर्कर पेंशन, टैक्स की कटौतियां, अवकाश आवेदन और दैनिक भत्ते आदि के लिए भी आसानी से जानकारी पा सकते हैं और बिना किसी परेशानी के कुछ ही मिनटों में देखकर डाउनलोड भी कर सकते है.

पे मैनेजर पर लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप को पे मैनेजर पोर्टल राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको लॉगिन के अनुभाग में चार ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • डीडीओ इंप्लाइज डिपार्टमेंट, डीओडी/ सब एचओडी.
  • आपको इनमें से लॉगिन करने के लिए क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पे मैनेजर पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.

पे मैनेजर बैंक रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप को पेमैनेजर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके नीचे बैंक रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • आपको इस पेज पर मांगी गई सभी ज़रूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
  • जैसे नाम, यूज़रनेम, ट्रेजरी/ बैंक कोड, सब ट्रेज़री कार्ड, एड्रेस, ईमेल फ़ोन नंबर, ऑफिस नाम, पासवर्ड कन्फर्म पासवर्ड मोबाइल नंबर आदि.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई कॉन्टैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • इस प्रकार आप पे मैनेजर बैंक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

 पे मैनेजर सैलरी स्लिप पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

पे मैनेजर राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आप सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको डैशबोर्ड पर इम्प्लॉई कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको इंप्लाई रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक पे स्लिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा आपको इस पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे महीना, वर्ष वित्तीय वर्ष आदि का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको बिल टाइप में सैलरी का चयन करना होगा.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सैलरी स्लिप दिखाई देगी जिसे आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर स्लिप पर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

पासवर्ड रीसेट कैसे करें

आप पे मैनेजर पोर्टल पर लॉगिन है और आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपना पासवर्ड आसानी से रिसेट कर सकते हैं पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है जिसे आप आसानी से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको पे मैनेजर पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको लॉगिन के नीचे फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • इस पेज पर आपको एम्प्लोयी आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज कर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिससे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • अब आपको सबमिट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • इस पेज पर आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा और कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं.

एचओडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको पे मैनेजर पोर्टल राजस्थान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एचओडी रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • इस पेज पर आपको अकाउंट डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करना होगा.
  • अब इसके बाद आपको जनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • जिसे आपका ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • इस प्रकार आप की एचओडी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा पे मैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल सैलरी स्लिप डाउनलोड, लॉगिन कैसे करें आदि की संपूर्ण जानकारी दी है आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होंगी तो इससे सम्बन्धित प्रश्नों के लिए आप हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही इसी प्रकार की और भी सब्जेक्ट रिलेटेड जानकारी के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top