Pariksha Pe Charcha Certificate Download: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के मन में उठने वाली धारणाओं और भय तथा प्रश्नों को दूर करने के लिए भारत की शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री जी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से बातचीत करते हैं जिन छात्रों ने वर्ष 2023 में इस कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया था वे अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि परीक्षा पे चर्चा प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम क्या है?
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जोकि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है इस बार वर्ष 2024 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवाँ संस्करण है इस कार्यक्रम के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं से प्रधानमंत्री मोदी बातचीत करते हैं जिसमें छात्रों की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की धारणाओं और प्रश्नों का निवारण करते हैं जिससे बच्चे बिना किसी मानसिक तनाव के परीक्षा में बैठ सके और उसे उत्तीर्ण कर सके इस कार्यक्रम में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा इस कार्यक्रम में छात्र,छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं वर्ष 2024 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी जो भी छात्र इस कार्यक्रम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं उन्हें अंतिम तिथि से पहले करवाना होगा.
पीएम उज्ज्वलता योजना लिस्ट 2024
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बोर्ड परीक्षा से पहले सभी छात्रों सेबातचीत करकेउनकेमन में उठ रहे परीक्षा के प्रति सभी सवालों, मानसिक तनाव और धारणाओं उसका निवारण किया जा सके जिससे वे चिंतामुक्त होकर परीक्षा दे सकें और उसमें सफलता प्राप्त कर सके बोर्ड परीक्षा से पहले बातचीत करने से छात्रों के मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहेगा जिससे वे अच्छे से परीक्षा दे सकेंगे.
परीक्षा पे चर्चा प्रमाणपत्र डिटेल्स
आर्टिकल का नाम | परीक्षा पे चर्चा प्रमाणपत्र |
किसने शुरू किया | पीएम नरेंद्र मोदी ने |
मंत्रालय | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय |
उद्देश्य | बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से परीक्षा पे बातचीत करना |
लाभार्थी | छात्र शिक्षक और अभिभावक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://innovateindia.mygov.in/ |
परीक्षा पे चर्चा प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें
परीक्षा पे चर्चा प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको परीक्षा पे चर्चा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी और लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको प्रमाणपत्र डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद परीक्षा पे चर्चा प्रमाणपत्र देख सकेंगे चाहे तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा 2024 में ऑनलाइन नामांकन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले परीक्षा पे चर्चा 2024 की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद पार्टिसिपेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद रजिस्ट्रर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी प्रकार की जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसे सुरक्षित रखना होगा.