Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana 2024: अब सरकार देगी काम और कमाई का अवसर, जानिए पूरी जानकारी

Uttarpradeshbreaking Team
7 Min Read
Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana

सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिकसहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा कुम्हारों के उज्ज्वल भविष्य और सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना को शुरू किया गया है.

Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana
Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana

इस योजना के माध्यम से सरकार कुम्हारों के काम यानि माटी कला को प्रोत्साहित करेगी और साथ ही उन्हें अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋणभी प्रदान करेगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की धूम 1 लाख तक की सब्सिडी का लाभ उठाएं

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2024

भारत में कई सारी सांस्कृतिक कलाएँ है जो अभी भी उपस्थित हैं किंतु कुछ कलाएँ लुप्त होने के कगार पर हैं उन्हीं में से एक माटीकला भी है आज के समय में लोगों द्वाराधातु और प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है और मिट्टी से बनी वस्तुओं का प्रयोग खत्म हो जाता जा रहा है जिससे कुम्हारों का रोजगार खत्म हो गया है और माटीकला भी विलुप्त होती जा रही है कुम्हार जाति के हित के लिए तथा उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा माटीकला रोजगार योजना को शुरू किया गया है.

इस योजना के तहत कुम्हारों को ₹5,00,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा लाभ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी माटी कला में प्रशिक्षित और परंपरागत जानकारी रखने वाले कुम्हारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है जिसके सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा जिलाअधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए.

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना डिटेल्स

योजना का नामसीएम माटीकला रोजगार योजना
किसने शुरू कीसीएम योगी आदित्यनाथ जी ने
उद्देश्यमिट्टी से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और कुम्हारों को रोजगार उपलब्ध कराना
लाभार्थीकुम्हार जाति के बेरोजगार लोग
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिट्टी की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करनेके लिए प्रोत्साहित करना है जिससे कुम्हारों की माटी कला को सजीव किया जा सके और उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके और साथ ही रोजगार शुरू करने के लिए उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10 से 15 लाख तक का लोन भी प्रदान किया जाएगाइस योजना से लाभ प्राप्त करके कुम्हार वर्ग के लोग आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे.

यूपी सीएम माटीकला रोजगार योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • यूपी सीएम माटीकला रोज़गार योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है.
  • इस योजना के तहत कुम्हार वर्ग के बेरोजगार लोगों को रोज़गार प्रदान किया जाएगा और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत कुम्हारों को ₹5,00,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का ऋण रोजगार शुरू करने के लिए प्रदान किया जाएगा.
  • मिट्टी से बनी वस्तुओं का प्रचलन बढ़ाने के लिए तथा कुमारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिये इस योजना को शुरू किया गया है.
  • इस योजना के तहत 8वीं पास कुम्हारों को जो परंपरागत माटी कला में प्रशिक्षित है उन्हें 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
  • इस योजना के माध्यम से कुम्हारों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे.
  • प्लास्टिक पर निर्भरता कम होगी जिससे प्रदूषण में कमी आएगी.

यूपी सीएम माटीकला रोजगार योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक यूपी का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक कुम्हार जाति से संबंध रखता हो.
  • 18 साल के साक्षर कुम्हारों को 5 लाख रुपये तक का ऋण और माटीकला में परंपरागत जानकारी रखने वाले 8वीं पास कुम्हारों को 10 लाख रुपये तक काऋण प्रदान किया जाएगा.
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आयु प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूपी सीएम माटीकला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र से संपर्क करना होगा.
  • वहाँ के एजेंट से मिलकर मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में आवेदन का ऐप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित एजेंट के पास जमा करना होगा.
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा आगे की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी और ऐप्लिकेशन फॉर्म को जांच हेतु कार्यालय भेजा जाए.
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद यदि आप पात्र पाए गए तो आपको इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा.
  • पात्र होने की जानकारी आपको फ़ोन करके सूचित की जाएगी.
  • इस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.
Leave a Comment