CAPF eAwas Portal: सीएपीएफ ई आवास पोर्टल की शुरुआत भारत के केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा 1 सितंबर 2022को की गई इसके तहतकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को आवास खोजने में आसानी होगी सीएपीएफ ई आवास पोर्टल से सीएपीएफ कर्मी अन्य बलों के पास उपलब्ध आवाज भी ढूंढ़ सकेंगे जिससे हाउसिंग सैटिस्फैक्शन रेशियो में बढ़ोतरी होगी हम आपको इस पोर्टल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा प्रदान करेंगे.
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल क्या है?
यह पोर्टल अमित शाह जी के द्वारा लाँच किया गया इसका मुख्य उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को आवासीय संतुष्टी प्रदान करना है अभी तकजो आवाज जिसके लिए बनाया गया है उसे वहीं पर रहना होता था किंतु इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद यह वर्ण व्यवस्था समाप्त हो गई है अब यदि किसी बल का आवास चार महीने से खाली है तो दूसरे बल काकर्मी उस आवास को प्राप्त कर सकेगा.
इस पोर्टल के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत से सीएपीएफ के कर्मियो को रहने के लिए आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहे इसीलिए सरकार द्वारा कई जगहों पर योजनाओं के माध्यम से आवासों का निर्माण कराया जा रहा है यह योजना जवानों के लिए बहुत ही कल्याणकारी सिद्ध होंगी.
सीएपीएफई आवास पोर्टल डिटेल
पोर्टल का नाम | सीएपीएफई आवास पोर्टल |
लाभार्थी | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जवान |
श्रेणी | केन्द्रीय सरकार पोर्टल |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | सीएपीएफ कर्मियो को आवास संतुष्टि पहुंचाना |
पोर्टल की घोषणा की गयी | केंद्रीय मंत्री अमित शाह |
आधिकारिकवेबसाइट | https://eawas.capf.gov.in |
सीएपीएफ पोर्टल से सीएपीएफ कर्मियो की आवासीय संतुष्टि का अनुपात बढ़ा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कहना है कि 2014 में जब भाजपा सरकार बनी थी तो उस समय सीएपीएफ कर्मियो का आवासीय संतुष्टि अनुपात 34% था और अब सीएपीएफई आवास पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद आवासीय संतुष्टि अनुपात में 13% की बढ़ोतरी हुई है अब आवासीय संतुष्टि 48% हो गई है इस पोर्टल के जरिये केंद्र सरकार आने वाले समय में आवासीय संतुष्टि के अनुपात को बढ़ाकर 74 से 75% तक पहुंचाएगी इसके लिए सरकार ने 31 ह़जार आवासों का निर्माण कराया हैं और 17,000 आवासों का निर्माण चल रहा है केंद्र सरकार द्वारा इसके अलावा अन्य 15,000 आवासों का निर्माण किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है.
उत्तर प्रदेश में विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन की लिस्ट कैसे देखें?
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल का उद्देश्य
सीएपीएफ में अभी तक ऐसी व्यवस्था थी की जो आवाज जिंस बल के लिए बनाए गए हैं उसे उन्हीं आवासों में रहना होता था दूसरा बल उस आवास में नहीं रह सकता थाभारत के केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी के द्वारा लॉन्च किया गया सीएपीएफ ई आवास पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सीएपीएफ के कर्मियो की आवासीय संतुष्टि को बढ़ाना है इसके तहत सीएपीएफ में वर्ण व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है अब किसी एक बल के लिए बनाए गए आवास यदि खाली पड़े हैं तो उसे दूसरे बल के इच्छुक कर्मियो को उपलब्ध करा दिया जाएगा इससे आवासीय संतुष्टि का अनुपात बढ़ेगा जानकारी के मुताबिक 19% आवास खाली पड़े हैं जिन्हें अन्य दलों के इच्छुक कर्मियो को रहने के लिए दे दिया जाएगा.
जानें क्या है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल की विशेषताएं
- यह पोर्टल केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी के द्वारा लॉन्च किया गया है.
- इस पोर्टल के तहत सीएपीएफ के कर्मियो का आवासीय संतुष्टि अनुपात बढ़ाने के लिए वर्ण व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है.
- अब किसी एक बल के लिए बनाए गए आवास यदि चार महीने से खाली पड़े हैं तो उसे दूसरे बल के इच्छुक कर्मियो को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
- सीएपीएफ की आवास पोर्टल कि सभी प्रकार की सूचनाएं एसएमएस या ईमेल के जरिए आवेदक को प्राप्त होगी.
- इस पोर्टल के अनुसार आवासों की मांग का विश्लेषण करके नए आवास के निर्माण के लिए योजना बनाई जाएगी.
- इस पोर्टल पर उपलब्ध आवास सीएपीएफ कर्मियो को दिखाई देंगे जिससे वेआवास के लिए आवेदन कर सकेंगे.
सीएपीएफ ई आवाज़ पोर्टल के तहत पात्रता
इस पोर्टल के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए सिर्फ वही जवान पात्र हैं जो निम्नलिखित सुरक्षा बलों से संबंधित है-
- असम राइफल्स
- सीमा सुरक्षा बल
- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस
- सशस्त्र सीमा बल
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर आवास हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर आवास के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर रहे होंगे.
- इच्छुक आवेदक को सर्वप्रथम सीएपीएफ ई आवास पोर्टल https://eawas.capf.gov.in/ पर जाना होगा.
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा इसमें आपको सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर मेन्यू बार में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद होम पेजखुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद सबमिट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद एक बार फिर से दर्ज की हुई जानकारी को दोबारा चेक कर ले
- इसके बाद Apply for allotment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको साधारण पूल और पृथक परिवार आवास पूल दो विकल्प दिखाई देंगे दोनों पुलों से उपलब्ध रिक्तियों की सूची दिखाई देगी.
- दोनों में से किसी में भी आप अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपका सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर आवास के लिये आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें
यदि आप सीएपीएफ ई आवाज़ पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- इसके लिए सबसे पहले आपको सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर जाना होगा.
- पोर्टल केहोम पेज पर मेन्यू बार में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहप्रक्रिया पूरी करके आप सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
Cane UP- यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023 ऑनलाइन कैसे देखें?
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर सर्विस कैसे देखें?
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर सर्विस देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- इसके लिए सबसे पहले आपको सीएपीएफ ई आवास पोर्टल पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज में मेनू बार में सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे इस पोर्टल पर मौजूद सर्विस की जानकारी आपको आसानी से प्राप्त हो जाएगी.