Bhulagan Bihar 2024: क्या आपको पता है बिहार में भू-लगान भुगतान कैसे करें? यहाँ जानिए सरल तरीका

सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है और साथ ही उनके सफल कार्यान्वयन के लिए वेबसाइट और पोर्टल भी लॉन्च किए जाते हैं इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा बिहार भू लगान पोर्टल शुरू किया है जिसके माध्यम से बिहार के नागरिको को उनकी भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही प्रदान की जाएंगी इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के लोग अपनी जमीन का लगान भी ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिहार भू लगान पोर्टल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

How to pay Bhulagan in Bihar
How to pay Bhulagan in Bihar

बिहार भू लगान ऑनलाइन पेमेंट 2024

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा सभी सुविधाओं और योजनाओं को डिजिटलाइज किया जा रहा है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2022 को बिहार भू लगान पोर्टल की शुरुआत की गई है इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के भूमि मालिक भू लगान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे और साथ ही लगान रसीद भी प्राप्त कर सकेंगे यदि आप भी बिहार राज्य के भूमि धारक है और भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बिहार भू लगान पोर्टल पर जाना होगा आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराएंगे.

बिहार आयुष्मान कार्ड

बिहार भू लगान 2024 डिटेल्स

लेख का नामभू लगान बिहार
पोर्टल का नामबिहार भू लगान पोर्टल
किसने शुरू कीराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
उद्देश्यभू लगान ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीबिहार के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.bhulagan.bihar.gov.in/

बिहार भू लगान पोर्टल का उद्देश्य

सरकार द्वारा बिहार भू लगान पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भूमि से संबंधित सभी प्रकार के रिकॉर्ड, भूमि चालान भुगतान और भूमि चलान रसीद आदि सभी प्रकार की जानकारियां नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही प्रदान करना है जिससे उन्हें दफ्तरों के चक्कर में लगाने पड़ेंगे उनके धन तथा समय दोनों की बचत होगी और साथ ही इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें

बिहार भू लगान ऑनलाइन भुगतान के लाभ

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार भू लगान पोर्टल की शुरुआत की गई है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से भूमि अभिलेखों को डिजिटलाइज किया गया है जिससे नागरिको को घर बैठे ही भूमि से संबंधित सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई जा सके.
  • इस पोर्टल के माध्यम से भूमि मालिक अपनी भूमि के लगान का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे और साथ ही रसीद भी प्राप्त कर सकेंगे.
  • बिहार भू लगान पोर्टल के माध्यम से भूमि से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाएंगी जिससे बिहार के नागरिको को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे उनके समय और धन की बचत होगी.
  • बिहार भू लगान पोर्टल के माध्यम से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप कभी भी किसी भी समय भू लगान का भुगतान कर सकेंगे.
  • भूमि से संबंधित सभी प्रकार के रिकॉर्ड पोर्टल पर उपलब्ध होंगे जिसे आप देख सकेंगे.

बिहार भूलगान ऑनलाइन भुगतान के लिए आवश्यक जानकारियां

  • रैयत का नाम
  • खतौनी संख्या
  • हलका संख्या
  • प्रखंड का नाम
  • अनुमंडल का नाम
  • जिला का नाम

बिहार भू लगान ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार भूलगान ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना जिला और अंचल सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
  • इसके बाद लगान भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप नेट बैंकिंग या ऑफलाइन चलान दो प्रकार से भुगतान कर सकते हैं.
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के लिए आपको नेट बैंकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • और फिर बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
  • इसके बाद भुगतान हो जाने पर आपको भुगतान की रसीद प्राप्त होगी.
  • रसीद को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकेंगे.
  • यदि आप ऑफलाइन चलान के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं तो आपको ई चलान जेनरेट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकालना होगा और बैंक में भुगतान राशि जमा करनी होगी.
  • ऑफलाइन भुगतान होने पर आप भुगतान से संबंधित जानकारी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और रसीद डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार भूलगान पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार भूलगान पोर्टल की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद लंबित भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपेन होगाजिसपे आपको ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
  • और आप पोर्टल पर जाकरभू लगान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top