Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Free Ration Card: जनता को सुविधा एवं लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर  नई नई योजनाएं लागू की जाती है जिनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको की सहायता करना होता हैजो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगो के लिये सरकार फ्री राशन कार्ड की सुविधा प्रदान कर रही है जिसके तहत लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह मुफ्त में पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रदान किया जाएगा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें अस्थायी रूप से राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा जिससे वे राशन प्राप्त करके अपना गुज़ारा कर सकेंगे आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय में चर्चा करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Free Ration Card Apply Online
Free Ration Card Apply Online

फ्री राशन कार्ड आवेदन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब लोगों को फ्री में राशन प्रदान किया जा रहा है कुछ समय पहले देश में कोरोना महामारी के कारण लोगों को अपना रोजगार छोड़ना पड़ा था जिससे उनकी आय का कोई स्रोत नहीं रह गया और उन्हें अपनी आजीविका चलाने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा था गरीबों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन प्रदान किया जा रहा है फ्री राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा जिसके बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा और उसके माध्यम से आप राशन प्राप्त कर सकेंगे.

Aadhaar Link Bank Account

जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है सरकार उन्हें अस्थायी रूप से राशन कार्ड प्रदान कर रही है जिसकी सहायता से वे राशन प्राप्त कर सकेंगे और अपना जीवन यापन कर सकेंगे.

मेरा राशन ऐप की शुरुआत

राशन के वितरण में कई सारी समस्याएं आ रही थी जिन्हें दूर करने के लिए सरकार द्वारा मेरा राशन ऐप लाँच किया गया है जिसकी सहायता से बिना किसी समस्या के आप सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे और संबंधित शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे मेरा राशन ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे इससे राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाएगा जिससे प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और लोगों के समय की भी बचत होगी.

फ्री राशन कार्ड डीटेल्स

योजना का नामफ्री राशन कार्ड
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
उद्देश्यगरीबों को राशन प्रदान करना
विभागखाद्य और रसद आपूर्ति विभाग

फ्री राशन कार्ड का उद्देश्य

फ्री राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना है जिससे उन्हें कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे इससे लोगों के समय की बचत होगी जिससे राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा सभी को समान रूप से राशन प्राप्त होगा.

राशन कार्ड की श्रेणियाँ

अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग राशन कार्ड जारी किया जाते हैं जोकि निम्नलिखित है-

  • एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों के लिए
  • बीपीएल राशन कार्ड   गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए
  • एए वाइ राशन कार्ड अत्यधिक गरीब लोगों के लिए
  • अन्नपूर्णा कार्ड जिन लोगों की आय का कोई स्रोत नहीं है, जो राष्ट्रीय पेंशन योजना के हकदार हैं उन लोगों के लिए.

राशन कार्ड का उपयोग

राशन कार्ड का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाएगा

  • राशन कार्ड का उपयोग सिम कार्ड खरीदने के लिए किया जाएगा
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए
  • स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • बैंक खाता खुलवाने के लिए
  • गैस कनेक्शन करवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए
  • सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए
  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • सभी कानूनी कार्यों के लिए
  • राशन प्राप्त करने के लिए

राशन कार्ड पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • गैस कनेक्शन डिटेल्स
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटोस
  • चालूमोबाइलनंबर

राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • ओरिजिनल राशन कार्ड

राशन कार्ड में वधू का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • वधू का आधार कार्ड
  • शादी का प्रमाणपत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण पत्र

मुफ्त राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक बीपीएल परिवार से होना चाहिए.
  • परिवार के मुखिया के नाम से ही मुफ्त राशन कार्ड जारी किया जाएगा.
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग राशन कार्ड मानदंड होंगे.
  • निवास प्रमाण पत्र देना होगा.

How to Check Balance Using Aadhar Card

फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन की विशेषताएँ एवं लाभ

  • राशन कार्ड का प्रयोग आइडेंटिटी के रूप में भी किया जा सकेगा.
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
  • राशन कार्ड खो जाने या खराब हो जाने की स्थिति में डुप्लिकेट राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बनवाया जा सकता है जिसके लिए आवेदन करना होगा.
  • प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए कम्प्लेंट हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
  • कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
  • सभी राज्यों के लोग ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकें इसलिए पोर्टल पर विवरण को ऑनलाइन कर दिया गया है.
  • दिल्ली सरकार द्वारा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे उन्हें अस्थाई राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है जिसके तहत उन्हें मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें सरकार द्वारा ई-कूपन पास प्रदान किया जा रहा है जिससे उन्हें राशन प्राप्त हो सकेगा.
  • फ्री राशन कार्ड योजना के तहत देश के एपीएल और बीपीएल गरीब परिवारों को पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुफ्त में प्रदान किया जाएगा.
  • पांच किलो मुफ्त राशन के तौर पर गेहूं, चावल, दाल, तेल, चना आदि प्रदान किया जाएगा.
  • राशन की दुकानों पर जाकर राशन कार्डधारक राशन प्राप्त कर सकेंगे.
  • मेरा राशन ऐप डाउनलोड करके उस पे रजिस्ट्रेशन करके आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में और अपने राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए आवेदक को अपने राज्य की खाद्य वितरण की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद ई-कूपन अस्थायी राशन कार्ड लागू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • और परिवार के मुखिया की फोटो एवं परिवार के सदस्यों की फोटो अपलोड करके सबमिट करना होगा,
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर राशन कार्ड से संबंधित सूचना प्राप्त होगी
  • डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अस्थाई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

मेरा राशन ऐप डाउनलोड और रजिस्टर कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
  • इसके बाद सर्च बार में मेरा राशन ऐप लिखकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल करना होगा जिससे आपके फ़ोन में ऐप डाउनलोड हो जाएगा.
  • इसके बाद ऐप ओपन करना होगा और राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी शो होंगी.

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा.
  • इसके बाद विभागमें संबंधित अधिकारी से मिलकर नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
  • इसके बाद फॉर्म को विभाग में जमा करना होगा साथ ही आवेदन के शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
  • इसके बाद कर्मचारी आपको रेफरेंस नंबर देगा जिसे संभालकर रखना होगा इस नंबर से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो हफ्ते के बाद आपको राशन कार्ड दे दिया जाएगा.

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की ऑनलाइनप्रक्रिया

  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड मेंनए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद नए सदस्य का नाम जोड़ने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित रखना होगा इसके माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकती है.
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के दो हफ्ते के बादआपको राशन कार्ड मिल जाएगा.

परिवार के किसी सदस्य का नाम कट जाने पर दोबारा कैसे जोड़ें

  • यदि राशन कार्ड में से परिवार के किसी सदस्य का नाम काटा गया है और आप उसे दोबारा जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद फॉर्म्स सेक्शन में डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और प्रिंटआउट निकालना होगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
  • इसके बाद फॉर्म को खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा
  • इस प्रकार आप आवेदन कर सकेंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा.

Link Ration Card Aadhar Online

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद डुप्लीकेट राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका कार्य पूर्ण हो जाएगा.

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाए

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत में जाकर वहाँ के कर्मचारी से संपर्क करना होगा.
  • डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करके इसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
  • इसके बाद ग्राम पंचायत के कर्मचारी के पास आवेदन फॉर्म जमा करना होगा और साथ ही आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होगी जिसके कुछ दिनों बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

राशन कार्ड में संशोधन कैसे करवाएं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद फॉर्म्स सेक्शन में फॉर्म के संशोधन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म ओपेन होगा जिससे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंटआउट निकलवाना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे.
  • आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिससे आप आवेदन की स्थिति देख सकेंगे.

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद स्टार्ट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी एड्रेस डिटेल दर्ज करनी होगी.
  • अब राशन कार्ड बेनिफिट टाइप का चुनाव करना होगा और राशन कार्ड स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बादआपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.

Free Ration Card State Wise List

राशन कार्ड का विवरण सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन किया गया है, जिससे राज्यवार लोग अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड धारक सभी राज्यों में अपनी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सूची में जांच सकते हैं, जो प्रत्येक राज्य के खाद्य विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। लाभार्थी इन खाद्य विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड सूची की जांच कर सकते हैं, जिन्होंने नए राशन के लिए आवेदन किया था और जिनकी प्रतीक्षा में राशन कार्ड जारी होने की प्रक्रिया चल रही है। यदि इस सुविधा का उपयोग आपके राज्य में संभावित है, तो हमने नीचे राज्यों की सूची दी है, जिसके माध्यम से आप “Free Ration Card State Wise List” देख सकते हैं। आप इस सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें और राशन का लाभ उठाएं।

StateOfficial Website
AssamApply Here
Arunachal PradeshApply Here
Andhra PradeshApply Here
BiharApply Here
DelhiApply Here
ChattisgarhApply Here
ChandigarhApply Here
Himachal PradeshApply Here
HaryanaApply Here
GujaratApply Here
JharkhandApply Here
Jammu KashmirApply Here
KarnatakaApply Here
KeralaApply Here
Madhya PradeshApply Here
ManipurApply Here
MaharashtraApply Here
MizoramApply Here
OdishaApply Here
PunjabApply Here
RajasthanApply Here
Tamil NaduApply Here
SikkimApply Here
UttarakhandApply Here
Uttar PradeshApply Here

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की सूची

कृपया ध्यान दें कि इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर या अन्य पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी।

  • इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके नागरिक अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।

  • राशन की पहुंच सभी नागरिकों तक सुनिश्चित करने के लिए भी इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर को आरंभ किया गया है।

  • प्रत्येक राज्य के लिए राशन कार्ड का अलग पोर्टल है और सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी है।

  • जिस पर नागरिक अपना ग्रीवेंस दर्ज करवा सकते हैं।

  • यदि आप अपने राशन कार्ड डीलर की कंप्लेंट दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के ग्रीवेंस दर्ज किए जा सकते हैं।

  • सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबर, लैंडलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • यहाँ सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं:

इन कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप निम्नलिखित प्रकार के ग्रीवेंस दर्ज करवा सकते हैं:

  • राशन कार्ड का आवंटन न होना
  • राशन कार्ड में नाम, पता या अन्य विवरण में त्रुटि
  • राशन की आपूर्ति में देरी
  • राशन की गुणवत्ता में कमी
  • राशन डीलर की मनमानी
  • अन्य शिकायतें

सभी राज्य सरकारों ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर्स के माध्यम से नागरिक अपनी कंप्लेंट्स को दर्ज करा सकते हैं, और राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी इनका उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग पोर्टल और कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर हैं, जिन पर नागरिक अपनी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं। राशन कार्ड डीलर से संबंधित कंप्लेंट के लिए भी ये नंबर उपयोगी हैं।

StateHelpline NumbersLandline Numbers and Email ID
West Bengal1967, 1800-345-550503322535293, ica-dept@wb.gov.in
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, comm-fcs-uk@nic.in
Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296, up.fncs@gmail.com
Tripura1967, 1800-345-366503812326308, dir.fcs-tr@nic.in
Telangana1967, 1800-4250-033304023310462, dir_cs@ap.gov.in
Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in
Sikkim1967, 1800-345-323603592202708, secy-food@sikkim.gov.in
Rajasthan1800-180-612701412227352, afcfood-rj@nic.in
Punjab1967, 1800-3006-131301722742803, secy.fs@punjab.gov.in
Puducherry1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)04132253345, civil.pon@nic.in
Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892, fcswsc@nic.in
Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in
Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872, fcscamizoram@gmail.com
Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108, fcsca-meg@nic.in
Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, ranjan.yumnam@gov.in, cmmani@nic.in, cs-manipur@nic.in
Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, helpline.mhpds@gov.in
Madhya Pradesh1967, 18107552441675, mpportal@mp.gov.in
Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896-262012, dfcs_lk@nic.in, dirfcs_lk@nic.in
Kerala1967, 1800-425-155004712320578, essentialscommodity@gmail.com
Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in
Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com, pgms@dfcajharkhand.in, food.secy@gmail.com
Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in
Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746, dfs-hp@nic.in, hpepds@gmail.com
Haryana1967, 1800-180-208701722701366, foods@hry.nic.in
Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, secfcs@guj.gov.in, dire-cs-fcs@gujarat.gov.in
Goa1967, 1800-233-002208322226084, dir-csca.goa@nic.in
Delhi1967, 1800-110-841011-23378759, cfood@nic.in
Daman and Diu196702602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in
Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com
Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974, dirfood.cg@gov.in
Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956, fcs-chd@nic.in
Bihar1800-3456-19406122223051, secy-fsc-bih@nic.in
Assam1967, 1800-345-36119435064841, directorfcsca-as@assam@gov.in
Arunachal Pradesh196703602244290, dfpsarun@gmail.com
Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, dircs@and.nic.in
Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in

Leave a Comment