कार्तिक आर्यन के घर में हुआ दो अपनों का निधन, मुंबई के तूफ़ान ने ली जान

Uttarpradeshbreaking Team
5 Min Read
Two relatives died in Karthik Aryan's house

कार्तिक आर्यन पर टूटा दुखों का पहाड़ दो-दो करीबियों के निधन से गम में डूबे चंदू चैंपियन ऐक्टर के घर में छाया मातम मुंबई के तूफान ने ले ली फैमिली के दो लोगों की जान बॉलीवुड के चंदू चैंपियन और फैक्टर कार्तिक आर्यन इस वक्त बेहद दर्द भरे समय का सामना कर रहे हैं आखिर कार्तिक के घर में दो दो मौतें जो हो गई है कार्तिक के दो बेहद करीबी लोगों का निधन हो गया है.

मुंबई हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार

जिसके चलते उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और कार्तिक के वो करीबी कोई और नहीं बल्कि उनके मामा मामी है जो अब उन्हें छोड़कर इस दुनिया से जा चुके हैं दुख की बात तो ये है कि कार्तिक के मामा मामी का निधन किसी और वजह से नहीं बल्कि हाल ही में मुंबई में आए तूफान की वजह से हुआ है जी हाँ जहाँ एक ओर बीते दिन ही कार्तिक की आगामी फ़िल्म चंदू चैंपियन का पहला पोस्टर रिलीज हुआ.

7 साल बाद तारक मेहता शो में वापसी करेंगी दयाबेन

तो वहीं बॉलीवुड से ये दुखद खबर सामने आयी की कार्तिक आर्यन ने अपने मामा मामी को खो दिया है बताया जा रहा है कि हाल ही में जब मुंबई में तूफान आया तो उसी में ऐक्टर के मामा मामी की भी मौ*त हो गई जानकारी के मुताबिक ये दुखद हादसा 13 मई को घाटकोपर पर हुआ इस दुर्घटना में कार्तिक आर्यन के रिश्तेदारों की मौत हो गई.

Two relatives died in Karthik Aryan's house
Two relatives died in Karthik Aryan’s house

दरअसल हुआ ये की कार्तिक के मामा मनोज चंदसोरिया मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पद से रिटायर हुए थे 13 मई को शाम करीब 4:30 बजे वो अपनी बीवी के साथ मुंबई के एक पेट्रोल पंप पर रुके थे ताकि वो मध्यप्रदेश जाने के लिए अपनी कार में पेट्रोल भरवा सके इसी दौरान मुंबई के घाटकोपर में 250 टन का होर्डिग गिर गया.

और इसी में कार्तिक के करीबियों की मौत हो गई कहा जा रहा है कि दुर्घटना के करीब 56 घंटे बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया अगर कार्तिक के मामा मामी पेट्रोल लेने नहीं रुकते तो शायद उनकी जान बच जाती बता दें कि कार्तिक के मामा मनोज चंदसोरिया इंदौर एअरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर थे और वो अपनी पत्नी अनीता चंदसोरिया जबलपुर के साथ सिविल लाइन स्थित मरियम चौक में थे.

मनोज और अनीता को रविवार 19 मई के दिन बेटे यश के पास अमेरिका जाना था जिसका वीजा बनवाने ही वो मुंबई आए थे लेकिन जब यश की बात माता पिता से नहीं हो पायी तब उन्होंने परिजनों से बात की जिससे पता चला कि उनके माता पिता भी मुंबई होर्डिग हादसे में फंस गए हैं लेकिन उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि हादसा ऐसा होगा.

बुरी खबर: मुंबई में होर्डिंग ढहने से कार्तिक आर्यन के परिवार के दो सदस्यों का निधन

की उनकी जान ही चली जाएगी वहीं गुरुवार के दिन कार्तिक के मामा मामी का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन मामा मामी के घर आते जाते रहते थे कई बार वो उनके साथ शहर भी घूम चुके थे पर अब वो यू इस दुनिया को छोड़ कर चले गए वहीं मामा मामी के निधन से कार्तिक को भी सदमा पहुंचा है.

हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अभी तक अपने रिलेटिव्स के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है खैर अब इस समय उनके घर में मातम पसर गया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment