BE and BTech me Kya Antar hai: बीई और बीटेक में क्या अन्तर है?

आज हम बात करने वाले हैं बीई और बीटेक में क्या अंतर होता है इसमें से कौन सा कोर्स बेस्ट होता है किसे करने में कितना खर्चा आता है और इनमें से कौन-सा कोर्स करने के बाद आपको अच्छी ऑपर्च्युनिटीज मिलती है क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट्स के मन में सवाल आता है कि बीई और बीटेक कोर्स में से कौन सा कोर्स ज्यादा अच्छा है और वो कौन सा कोर्स करे तो अगर आप भी इन दोनों कोर्सेज के अन्तर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.

बीई और बीटेक में क्या अंतर होता है?

बीई का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बीटेक का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, ये दोनों कोर्सेज जो होते है 4 साल के होते है हमारे देश में दो तरीके के कॉलेज है पहला वो जो की इंजीनियरिंग की डिग्री सहित बीए, बीकॉम, बीएससी ये सारे कोर्स कराते हैं और सारी डिग्री देते हैं और दूसरे वो कॉलेज होते हैं जो कि सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते हैं और इस तरीके के कॉलेज को जनरल इन्स्टिट्यूट कहा जाता है.

इसे भी पढ़े: इसरो में जाब कैसे पाएं?

अगर आप अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई वैसे कॉलेज से करोगे जो की दूसरी डिग्री भी देते है जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी की डिग्री भी देते हैं तो वहाँ से आप अगर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करोगे तो आपके कोर्स को बीई कहा जायेगा यानी की बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग. लेकिन अगर आप किसी ऐसे इन्स्टिट्यूट से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते है जो कि सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते है तो आपके उस कोर्स को बीटेक कहा जाएगा.

आपको बता दें कि जो बीई की डिग्री होती है ये ज्यादातर आपकी थ्योरी ओरिएंटेड होती है और जो बीटेक की डिग्री होती है या फिर बीटेक की जो पढ़ाई होती है वो ज्यादातर स्किल बेस्ट ओरिएंटेड होती है.

बीई और बीटेक कोर्स में कौन बेस्ट है?

AICTE ये बीई और बीटेक की जो डिग्री है इन दोनों को इक्वल वैल्यू देती है यानी की ईक्वल मान्यता देती है आपने भी देगा कि अगर कोई वैकेंसी आती है तो उसमें लिखा होता है बीई और बीटेक यानी की बीई वाले स्टूडेंट भी उसमें अप्लाई कर सकते हो जिसने बीटेक की डिग्री ली है वो भी अप्लाई कर सकते हैं ये दोनों 4 साल का कोर्स होता है और दोनों में सेमेस्टर वाइज पढ़ाई होती है यानी की दोनों में आठ सेमेस्टर होते हैं 4 साल की पढ़ाई में.

इसे भी पढ़े: पावर इंजीनियरिंग क्या है और पावर इंजीनियरिंग कैसे बने?

अगर देखा जाये तो दोनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं है जैसे कि मैंने पहले आपको बताया कि एआईसीटीई (AICTE) दोनों को इक्वल वैल्यू देती है इक्वल महत्त्व देती हैं दोनों को अगर कोई भी वैकेंसी आएगी तब वो बीटेक वालो के लिए आई है उसमें बीई वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं अगर बीई के लिए कोई वैकेंसी आती है तो उसमें बीटेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं यानी की दोनों में अगर देखा जाये तो कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं है बस वही थोड़ा सा फर्क है जो मैंने थ्योरी ओरिएंटेड बताया और जो प्रैक्टिकल ओरिएंटेड बताया इसके अलावा और कोई मेजर डिफरेंस नहीं दोनों के लिए फीचर ऑपर्च्युनिटी सेम रहेंगी.

दोनों के लिए जॉब की ऑपर्च्युनिटी रहेगी वो भी सेम रहेंगी इसमें सिर्फ आपकी ट्रेड कौन सि है ये मैटर करता है यानी की आपकी कैटेगरी कौन सी है सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट वो है और दूसरी चीज़ ये किस तरीके से कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं इंजीनियरिंग की अगर आप बहुत अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें तो दोनों में से आप कोई भी कोर्स कीजिये कोई भी डिग्री लीजिए आप की वैल्यू सेम रहेंगी.

इसे भी पढ़े: Arts wale nurse Kaise Bane: Arts वाले नर्स कैसे बन सकते है?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीई और बीटेक कोर्स में क्या अंतर है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपका इस से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ हम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top