B.Sc Nursing vs B Pharma दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है, किसमे ज्यादा वेतन मिलता है?

आप सभी लोग बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा के बारे में तो जानते है जो लोग डॉक्टर बनना चाहते है वो इन कोर्सेज को करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा दोनों में क्या अंतर है, इन दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है और किसे करने के बाद ज्यादा वेतन मिलता है अगर नही, तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस दोनों कोर्सेज को करने से सम्बंधित पूरी जानकारी देते हैं.

बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा दोनों में क्या अंतर है?

बी फार्मा और बीएससी नर्सिंग दोनों ही मेडिकल से रिलेटेड कोर्स है दोनों ही 4 साल के हैं यहाँ तक की दोनों की फीस का खर्चा सामान ही है 3 लाख रूपये से 6 लाख रूपये के लगभग इसमें खर्चा आ जाता है लेकिन दोनों कोर्स में बहुत ज्यादा अंतर है दोनों में अलग अलग तरह की नौकरियां मिलती हैं.

इसे भी पढ़ें: बैंक मैनेजर का काम क्या होता है?

बी फार्मा को 12th में मैथ वाले और बायोलोजी वाले दोनों कर सकते लेकिन बीएससी नर्सिंग करने के लिए 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलोजी विषय होने बेहद जरूरी है बीएससी नर्सिंग में एक नर्स बनने के लिए तैयार किया जाता है लोगों की देखभाल कैसे करनी है चेकअप, टेस्ट कैसे करवाई जाते हैं, नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं की देखभाल कैसे करनी होती है किस मरीज को कौन सी दवाइयां देनी है इन चीजों के बारे में बीएससी नर्सिंग में सीखने को मिलता है जि कि बीफार्मा कोर्स से बिल्कुल अलग है इसमें सिर्फ आपको दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता हैं दवाइयों पर रिसर्च करना, किस दवाई में कौन कौन से साल्ट मिलाए गए हैं, कोई मेडिसिन कैसे बनाई जाती है उसकी क्वालिटी दवाइयों की मार्केटिंग इन चीजों के बारे में बी फॉर्मा में सिखाया जाता है.

बीएससी नर्सिंग में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग थ्योरी, कम्यूनिटी हेल्थ एंड मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग इस तरह के विषयों पर फोकस किया जाता है यही बी फार्मा फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स, फार्माग्नोसी, फार्मास्यूटिकल्स एनालिसिस इन विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है.

बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा कोर्सेज में क्या क्या अपॉर्चुनिटीज है?

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप एमएससी नर्सिंग कर सकते हैं और फिर नर्सिंग में ही पीएचडी भी कर सकते हैं और इसी तरह बीफार्मा करने के बाद भी आप एम फार्मा कर सकते हैं और फिर फार्मा में ही पीएचडी करके अपना करियर बना सकते है.

बीएससी नर्सिंग करके आप हॉस्पिटल क्लिनिक में नर्स के रूप में काम कर सकते हैं नर्स एजुकेटर, नर्स कंसल्टेंट इन पदों पर आप काम कर सकते हैं यहीं बी फार्मा करने के बाद या तो आप अपना लाइसेंस बनवाकर अपना मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते हैं या दवाइयों की मेनूफैक्चरिंग कंपनीज में काम कर सकते हैं दवाइयों की रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट कम्पनीज़ में दवाइयों की मार्केटिंग कंपनीज में इस तरह की दवाइयों से रिलेटेड कम्पनीज़ में आपको नौकरी मिल जाती है.

इस तरह बीएससी नर्सिंग करने के बाद अगर आप सरकारी विभाग में जाना चाहते हैं तो सरकारी हॉस्पिटल्स में या आप स्टाफ नर्स बन सकते हैं पब्लिक हेल्थ नर्स, सीएचओ, नर्सिंग ऑफिसर इन पदों के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं यही बी फार्मा के बाद भी आप इंस्पेक्टर, फूड सेफ्टी ऑफिसर इन सरकारी पदों के एग्जाम देकर इन पर नौकरी पा सकते हैं तो दोनों में जॉब अपॉर्चुनिटीज तो बहुत ज्यादा है नौकरियां दोनों में मिल ही जाती है.

बीएससी और बी फार्मा दोनों में से कौन सा कोर्स बेहतर है?

बीएससी और बी फार्मा दोनों में ही नौकरी की तो कोई कमी नहीं है दोनों बेहतर कोर्स है बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप एक नर्स के रूप में काम करते हैं आपको हॉस्पिटल्स क्लीनिक में मरीजों के पास रहकर काम करना पड़ता है लेकिन बी फार्मा में ऐसा नहीं है इसमें आपको दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज़ में, फैक्टरी में काम करना पड़ेगा आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी शुरू कर सकते हैं दवाइयों की मार्केटिंग करके ही कमिशन बेस पर ही अच्छा पैसा आप कमा सकते हैं लेकिन इसमें मेहनत नर्स के मुकाबले ज्यादा करनी पड़ती है.

बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा कोर्सेज करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

बीएससी और बी फार्मा दोनों में वेतन भी लगभग सामान सही होता है दोनों कोर्स करने के बाद अगर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो वहाँ पर 18,000 से ₹20,000 के लगभग वेतन मिल जाता है वहीं अगर सरकारी विभाग में आप नौकरी करते हैं तो वहाँ पर नौकरी लग जाती है तो 25,000 से ₹35,000 के लगभग भर्ती माह वेतन मिलना शुरू हो जाता है.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीएससी नर्सिंग और बी फार्मा कोर्स से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन की उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: स्टोर मैनेजर का क्या काम होता है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top