सारा अली ख़ान की आलीशान शादी का हुआ ऐलान, नवाब परिवार में आई खुशखबरी

जहाँ तरफ सैफ और करीना के रिश्ते को देखकर सोशल मीडिया पर उनके तलाक को लेकर उड़ रही है अफवाहें तो वहीं दूसरी की तरह सैफ और अमृता सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की हुई बेटी बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान पटौदी के लिए शादी को लेकर हो रही है चर्चा खबर है कि इस साल सारा अली खान कर लेंगी जी हाँ इस साल तैयार है सारा शादी के लिए.

एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके

सैफ अली खान को सारा की शादी से कोई दिक्कत नहीं है सैफ और अमेरिका तारा की शादी में एक साथ होंगे शामिल या नहीं ये सोचने वाली बात होगी लेकिन आपको बता दें इस वक्त फैन्स सवालों के घेरे में रख रहे हैं सारा अली खान पटौदी के होने वाले हस्बैंड को आखिर वो कौन है जिन्होंने सारा का दिल चुरा लिया.

मौत से लड़ रही राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी दूसरी बीवी संग मना रहा है हनीमून

आपने रिलेशन को प्राइवेट रखकर सारा ने अपनी शादी की तैयारियां कर ली है अभिषेक कपूर की फ़िल्म केदारनाथ से 2018 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा जिनका बॉलीवुड में एंट्री से सैफ अली खान काफी नाराज रहे थे अब वो इंडस्ट्री में एसएसआर के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में और अब देखा जाए.

Sara Ali Khan's luxurious wedding announced
Sara Ali Khan’s luxurious wedding announced

तो 10 साल से बॉलीवुड में राज़ करने करने के साथ आने वाले जीवन में नए सफर की शुरुआत करने को पूरी तरह से तैयार है बी टाउन की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सारा जिनका लिंकअप कार्तिक आर्यन के साथ की काफी चर्चा में रहा उनकी शादी के बारे में बात करें तो सेटल होने के लिए सारा अली खान पूरी तरह से मन को बना दिया है.

जाह्नवी भी इससे पहले ही शादी को लेकर अपनी बात रख चुकी है जी हाँ ऐसे में आप समझ सकते हैं सारा की शादी जितनी ज्यादा खूबसूरत होगी नवाब परिवार की इकलौती प्रिंसेस है फिलहाल सारा जी हाँ सारा अली खान पटौदी जिनका स्टेटमेंट हम सबको याद आ रहा है शादी को लेकर उन्होंने कहा था मैंने पहले भी कहा.

बुढ़ापे में अचानक से इतनी बिगड़ गई रणधीर कपूर की स्थिति

लेकिन मुझ पर कोई विश्वास नहीं करता है जी हाँ सारा अपनी शादी को बहुत खूबसूरत बनाएंगी नवाब परिवार की प्रिंसेस सारा शाही अंदाज में शादी करेंगी ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top