सिद्धार्थ मोल्होत्रा पर शक करती हैं कियारा अडवानी, पति के फोन को रोज़ चेक करती हैं एक्ट्रेस

पति सिद्धार्थ मल्होत्रा पर शक करती है कियारा आडवाणी हस्बैंड के फ़ोन पर नज़र रखती है मैसेज मल्होत्रा तो हमेशा ही फ़ोन में ताका झांकी करती रहती हैं एक्ट्रेस जी हाँ बी टाउन के पावर कपल्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं.

पोती सारा की शादी के बीच ये बोली शर्मिला टैगोर

लेकिन वावजूद इसके कियारा आडवाणी अपने हस्बैंड पर शक करने का और उनका फ़ोन चेक करने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही किया जिसके बाद से ही उन पर बॉलीवुड की शक की पत्नी होने का टैग लग गया तो आइये आपको बताते है की आखिर क्यों करती हैं आखिर सिद्धार्थ पर इतना ज्यादा डाउट.

जल्द होगी ऐश्वर्या राय की सर्जरी, ऑपरेशन टाल कान्स पहुंची थीं

कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अपने कातिलाना लुक से सभी की अटेंशन ग्रैप करने वाली कियारा आडवाणी एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है लेकिन इस बार उनकी सुर्खियां बटोरने की वजह कोई फ़िल्म या फिर उनका कोई लुक नहीं बल्कि उनका शक्की नेचर है जी हाँ ये बात सुनकर आप को झटका जरूर लगा होगा लेकिन सच तो यही है.

Kiara Advani doubts Siddharth Molhotra
Kiara Advani doubts Siddharth Molhotra

की शादी के 1 साल बाद भी कियारा अडवाणी अपने लवडबी हस्बैंड पर शक करती है और बार बार उनका फ़ोन भी चेक करती रहती है और तो और वो तो हर पत्नियों की तरह ही पति से हर किसी के बारे में पूछताछ भी करती है तो इस बात को खुद किया था अडवाणी ने कबूला था और बताया था कि कैसे वह सिद्धार्थ के फ़ोन में तांक झांक करती रहती है.

दरअसल इस वजट इंटरनेट पर कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें वो बता रही है की वो अपने पति पर शक भी करती हैं ये वीडियो कॉफी विद करण का है जिसमे एक्ट्रेस गेस्ट बनकर पहुंची थी इसी दौरान करन जौहर कियारा संग रैपिड फायर राउंड खेलते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या आपने कभी अपने पति के फ़ोन में तांक झांक की है जिसके जवाब में कियारा ने कहा तांक झांक तो पता नहीं.

तलाक के बाद सौतेली मां करीना कपूर पर गुस्साई सारा अली खान का शॉकिंग रिएक्शन

लेकिन मैं एकदम से जा कर के फ़ोन में देख लेती हूँ और पूछती हूँ कि ये कौन है एक्ट्रेस के इस बात को सुनकर किया और दोनों हंसने लगते हैं लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐक्टर्स को एक शक्की पत्नी करार कर दिया गया है यूजर्स का कहना है कि वो आम लड़कियों की तरह पति पर डाउट करती है हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कियारा ने पति को लेकर ऐसा खुलासा किया है.

इससे पहले भी मिसेस मल्होत्रा अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुकी है पति सिद्धार्थ को लेकर वो पहले भी कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जो काफी मजेदार थी एक बार एक्ट्रेस ने बताया था की वो घर पर खाना नहीं बनाती है बल्कि उनके पति भी अच्छी अच्छी डिशेस बनाकर उन्हें खिलाते हैं और वो बस एन्जॉय करती है.

शादी से लेकर धोखे तक, माधुरी- संजय को लेकर पहली पत्नी ऋचा के गंभीर खुलासे

आपको बता दें कि क्या आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी साल 2023 में शादी रचाई थी शादी से पहले तो उन्होंने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था तो वहीं शादी के बाद कपल सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करता रहता है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top