बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी पहचान और प्रचार से जुड़े अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की है और इसी मामले पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है मदद की गुहार लगाई है जी हाँ अभिनेता ने अदालत का रुख किया और दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जैकी श्रॉफ ने ये याचिका दायर करते हुए ये इजाजत मांगी है.
एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके
कोर्ट से कि बिना अनुमति के कोई भी उनके नाम तस्वीर उनकी आवाज यहाँ तक कि भिड़ू शब्द का भी इस्तेमाल ना करे ऐसा करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ़ जैकी श्रॉफ ने याचिका दायर की है जी हाँ जैकी श्रॉफ पूरी तरह से लीगल प्रोटेक्शन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट तक चले गए.
इसे लेकर उन्हें किस तरह के सपोर्ट कोर्ट से मिलेंगे ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा बता दें आपको भिड़ू शब्द का इस्तेमाल जैकी श्रॉफ करते हैं सबसे ज्यादा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन है शिवांगी जोशी, 1.5Cr के घर से Audi Q7 तक शामिल
जॅकी श्रॉफ साहब गलत है l भिडू शब्द कोईभी आदमी, इन्सान किधर भी इस्तेमाल कर सकता हैl भिडू शब्द ये इन का मालकी का शब्द नहीं है l भिडू शब्द ये इन का पेटंट नहीं है l कल ये बोलेंगे की जॅकी नाम किसी का नहीं रखना, जॅकी नाम किसीका नहीं होना चाहिये l ऐसा कभी नहीं होता, ना हो सकता है l