48 की उम्र में दूसरी शादी करेंगी ऋतिक रोशन की एक्स बीवी

ऋतिक की एक्स बीवी बनने जा रही है दुल्हन 48 की उम्र में दूसरी बार शादी करेंगे सुजैन दो बच्चों की माँ बनेंगी 11 साल छोटे बॉयफ्रेंड की बेगम, तो भाभी का घर में अली गोनी करेंगे वेलकम अब ये बातें हम तो नहीं लेकिन वो सोशल मीडिया यूजर्स जरूर कर रहे हैं जिन्होंने टीवी ऐक्टर अली गोनी के लेटेस्ट इंटरव्यू को सुना है.

मुंबई हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार

आखिर चाहे बातों बातों में ही सही लेकिन ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की एक्स बीवी सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान के छोटे भाई अली गोनी ने ऐसा हिंट जो दिया है कि जल्द ही सुजैन और उनके भाई अर्सलान शादी कर सकते हैं अब जैसा कि सभी जानते हैं कि ऐक्टर ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन की जिंदगी में प्यार की बहार टीवी ऐक्टर लेकर आए थे.

7 साल बाद तारक मेहता शो में वापसी करेंगी दयाबेन

बीते चार सालों से ये दोनों एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हैं भले ही शुरुआत में ही दोनों ने अपने रिलेशन को ओपनली एक्सेप्ट ना किया हो लेकिन अब तो इनका देखने को मिलता है दोनों की उम्र में ही भले ही पूरे 11 साल का लंबा फासला हो लेकिन इसका इनके रिश्ते पर कोई भी असर नहीं पड़ता है और अब जैसे जैसे इनके रिश्ते कुछ समय होते जा रहा है.

Hrithik Roshan's ex-wife will marry for the second time at the age of 48
Hrithik Roshan’s ex-wife will marry for the second time at the age of 48

तो ऐसा लग रहा है की अब वो इसे शादी का नाम भी देना चाह रहे है तभी तो इनकी वेडिंग का हिंट अली गनी ने एक इंटरव्यू में दिया है दरअसल हाल ही में अली ने एक बातचीत में अपने भाई अर्सलान के सुजैन संग रिश्ते को लेकर बात की अली ने कहा “मैं खुश हूँ कि सुजैन मेरे भाई के पार्टनर है वो हमारी फैमिली में ढेर सारी खुशियां और पॉजिटिविटी लेकर आई है.

वो अपने प्रमोशन को लेकर भी काफी क्रिएटिव है उन्होंने मेरे भाई की जिंदगी को खुशियों से भर दिया है” अली के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने भी इस इंटरव्यू में सुजैन की तारीफ की जैस्मिन भसीन ने कहा वो हमारी फैमिली की प्यारी सदस्य हैं अली जैस्मिन के सुजैन को लेकर इस तरह बात करने से साफ पता चलता है.

की सुजैन अब अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान की फैमिली में सबसे क्लोज़ हो चुकी है और परिवार में उनकी जगह भी बन गई है गोनी परिवार सुजैन और अर्सलान के रिश्ते से काफी खुश हैं हालांकि इनका रिश्ता शादी के मुकाम पर कब जायेगा ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा लेकिन आपको बता दें कि सुजैन और अर्सलान अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.

बुरी खबर: मुंबई में होर्डिंग ढहने से कार्तिक आर्यन के परिवार के दो सदस्यों का निधन

सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार ज़ाहिर करने से एक साथ वेकेशन जाने तक दोनों सब कुछ बेहद प्यार से करते हैं गौरतलब है कि सुजैन ने पहली शादी ऐक्टर ऋतिक रोशन से की थी 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे शादी के बाद दोनों के दो बेटे रिदान और रिहान हुए लेकिन शादी के 14 साल बाद इनके बीच ऐसी दरार आई की इनका तलाक हो गया हालांकि तलाक के बाद ये दोनों अब अच्छे दोस्त हैं.

और अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स बने हुए हैं तलाक के बाद जहाँ सुजैन का रिश्ता अर्सलान के साथ जुड़ा वही ऋतिक खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सिंगर सबा आजाद को डेट करने लगे सबा तो अब रोशन परिवार के सारे खास मौकों पर ऋतिक के साथ नजर भी आती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top