7 साल बाद तारक मेहता शो में वापसी करेंगी दयाबेन, 28 साल की लड़की निभाएगी दयाबेन का किरदार

Uttarpradeshbreaking Team
3 Min Read
Dayaben will return to Taarak Mehta show after 7 years

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी 7 साल बाद दयाबेन की एंट्री, टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई सालों से फैन्स का दिल जीत रहा है ऐसे में शो किसी ना किसी वजह से भी चर्चा में बना रहता है शो को अब तक कई सारे ऐक्टर्स छोड़ भी चुके है और मेकर्स ने नई एंट्री भी कराई है लेकिन अब तक मेकर्स दयाबेन का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाए हैं.

टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस

मेकर्स हमेशा वादा करते हैं दयाबेन को लाने का लेकिन सारे वादे खोखले निकलते हैं ऐसे में मेकर्स पर फैन्स का गुस्सा भी फूट पड़ता है वहीं मेकर्स ने अब फिर से वादा किया है फैंस से की वो दयाबेन को लेकर आएँगे वहीं मेकर्स की तलाश खत्म भी हो चुकी है और इसका खुलासा शो से जुड़ी ऐक्टर ने किया हैं आपको बता दें शो में मिसेज सोढ़ी का कैरेक्टर प्ले करने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने इस बात का खुलासा किया है.

बुरी खबर! पति अभिषेक ने क्यों छोड़ा ज़ख़्मी ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ

जेनिफर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जेनिफर ने खुलासा किया है कि मेकर्स को वो लड़की मिल गयी है जो कि दयाबेन का रोल प्ले करेंगी पिछले 3 साल से दयाबेन की कैरेक्टर के लिए इस लड़की का ऑडिशन चल रहा है ये लड़की बिलकुल वो बहू दयाबेन जैसी लगती है इस लड़की को दिल्ली से बुलाया जाता है हैरानी की बात ये है की ये लड़की महज 28 से 29 साल की है.

Dayaben will return to Taarak Mehta show after 7 years
Dayaben will return to Taarak Mehta show after 7 years

इसके आगे जेनिफर ने कहा कि दिशा और उस लड़की की बीच की उम्र में बहुत बड़ा अंतर है जिसकी वजह से मेकर्स और उसके बीच बात नहीं बन पा रही है साथ ही जेनिफर ने बताया की उस लड़की के साथ सेट पर मॉक टेस्ट वीडिओज़ भी शूट हुए उस दौरान पहले दिलीप जी के साथ मॉक शूट हुआ उसके बाद टप्पू सेना के साथ मॉक शूट वीडियो बनाया गया.

कान्स में पहली बार साड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ढाया ऐसा क़हर

उस लड़की का चेहरा हूबहू दयाबेन के साथ मिलता है ऐसे में अब देखना होगा क्या ये 28 साल की लड़की बनेगी दयाबेन फैन्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज़ क्या कुछ कहना है आपका इस बारे में क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment