22 साल से कांस फ़िल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं ऐश्वर्या राय बच्चन तो हर बार अपने लुक से लोगों को करती हैं हैरान, तो इस बार भी अपनी ब्लैक ऐंड गोल्डन लुक से हर किसी को कर दिया हैरान और बन गई टॉक ऑफ द टाउन तो कभी पर्पल लिपस्टिक लगाकर ऐश ने मारी थी रेड कार्पेट पर एंट्री तो कभी मेटेलिक गाउन पहन कर बटोरे थे चर्चे तो इस बार फ्रेक्चर हाथ के साथ ऐश बनी इस मेगा फेस्ट का हिस्सा.
मुंबई हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार
तो आइये बताते है आपको ऐश्वर्या के कांस के कुछ ऐपिक लुक्स के बारे में ऐश्वर्या का कान्स लुक साल 2024 सबसे पहले हम आपको ऐश्वर्या का कांस से लेटेस्ट लुक दिखाते है आखिर इस बार फ्रैक्चर हाथ के साथ ऐश्वर्या ने कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेकर हर किसी को हैरान जो कर दिया वो भी अपने स्टनिंग लुक से कैश ने इस साल ब्लैक ऐंड व्हाइट गाउन में एंट्री की.
7 साल बाद तारक मेहता शो में वापसी करेंगी दयाबेन
जिसमें कई तरह के एलिमेंट्स का इस्तेमाल कर इसे एक शानदार थ्री डी लुक दिया गया ऐश की ड्रेस मशहूर फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने तैयार की थी जिसमें वो सीधे आसमान से उतरी हुई किसी परी जैसी लग रही है लेकिन कई लोगों को आजकल लोगों को पसंद नहीं आया तो कई ऐसे भी हैं जो उनके पहले के लुक से उन्हें कंपेर कर रहे हैं.
इतना ही नहीं आज को वेट गेन की वजह से भी लोग बॉडी शेम कर रहे हैं ऐश्वर्या का कांस लुक साल 2023 वही पिछले साल 2023 में ऐश्वर्या ने ऐसी मेटेलिक ड्रेस पहनी थी कि लोग कहने लगे उन्होंने फ़ोय लपेट लिया है लास्ट ईयर उन्होंने ब्लैक एंड सिल्वर ड्रेस पहनी थी जिसके बीच में एक बड़ा सा बो था और सिर पर काफी लूज हुड कैप थी इस दौरान एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस दिख रही थी.
ऐश्वर्या का कान्स लुक साल 2019 ऐश्वर्या राय बच्चन का साल 2019 वाला लोग तो ऐसा था की वो सचमुच किसी एंजल जैसी लग रही थी इस दौरान फैन्स के मुताबिक ऐश अब के मुकाबले काफी पतली थी 2019 में ऐक्टरस व्हाइट लॉन्ग ह्वेल वाला गाउन पहने पहुंची थी और ऊपर से उनकी ड्रेस पर बड़ा सा ह्वाईट फेदर लगा हुआ था.
ब्लैक होलाइज़ और न्यूड लिप्स में वो काफी क्लासी दिखाई दे रही थी ऐश्वर्या का कान्स लुक साल 2018 जहाँ साल 2019 में ऐश्वर्या एंजल बनके आई थी तो इससे पहले साल 2018 में ही वो बटरफ्लाई बनकर रेड कार्पेट पर उतरी थी 2018 में बच्चन बहू ने माइकल सिंको के डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हुई थीं इस ड्रेस में पूरा बटरफ्लाई जैसे एम्ब्रॉयडरी हुई थी.
पर्पल लॉन्ग ह्वेल गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थी और उनकी बॉडी बिल्कुल टोन दिखाई दे रही थी ऐश्वर्या का कांस लुक साल 2016 ऐश के साल 2016 वाला लुक तो कोई चाहकर भी भुला नहीं सकता आखिर ऐक्ट्रेसस पर्पल लिपस्टिक लगाकर जो मेगा फेस्ट में पहुंची थीं आज भी इस लुक को आज भी लोग याद करते हैं.
इस दौरान ऐश ने पिंक कलर का ऑफ शोल्डर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था लेकिन इनके इस लुक के हाइलाइट थे उनके लिप्स, वैसे उनकी इस लिपस्टिक के लिए लोगों ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया था ऐश्वर्या का कान्स लुक साल 2015 ऐश्वर्या राय साल 2015 में किसी टैली के डॉल जैसी बनकर कान्स पहुंची थी.
2015 में ऐक्टर्स ने अपनी परफेक्ट बॉडी को रेफल गाउन पहन कर फ्लोंट किया था इस गाउन में ब्लैक कलर के फ्लावर्स बने हुए थे और ऐश सच में काफी खूबसूरत दिख रही थी ऐश का कान्स लुक साल 2008 अब बात करते हैं ऐश्वर्या के साल 2008 की कांस की इस साल पूरी बच्चन फैमिली पति अभिषेक ससुर अमिताभ और सास जया बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आई थीं.
इस साल ऐश ने फ्यूशिया लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहनी थी डीप नेक पंचिग नेकलाइन वाले गाउन में ऐश काफी ज्यादा स्टनिंग दिख रही थी ऐश्वर्या का कान्स लुक साल 2002 ऐश्वर्या ने साल 2002 में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था पहली बार कान्स में ऐश्वर्या इंडियन ट्रडिशनल वियर साड़ी पहनकर पहुंचीं.
येलो साड़ी में आज की खूबसूरती देख हर कोई उन्हें सिर्फ निहारता ही रह गया साड़ी को उन्होंने गोल्डन हेवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया था इस दौरान उनके साथ शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली मौजूद थे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें.